The date of death of Nirbhaya convicts may be fixed again on Friday. The Delhi government has approached the Patiala House Court to issue a new death warrant on Thursday. On Thursday, the new lawyer in the Patiala House Court Has applied for issuing warrants. Patiala House Court has issued notice to all the parties in this case. Now on Friday, the matter will be heard at 2 o'clock.
निर्भया के दोषियों की मौत की तारीख शुक्रवार को फिर तय हो सकती है. गुरुवार को नया डेथ वॉरंट जारी करने के लिए दिल्ली सरकार ने पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गुरुवार को सरकारी वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में नया डेथ वारंट जारी करने के लिए अर्जी लगा दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है. अब शुक्रवार को 2 बजे इस मामले पर सुनवाई होगी.
#NirbhayaCase #DeathWarrant #oneindiahindi